सलमान खान (Salman Khan) की फिल्म 'कभी ईद कभी दिवाली' (Kabhi Eid Kabhi Diwali) में एक्टर के छोटे भाई का किरदार निभा रहें आयुष शर्मा (Aayush Sharma) के बारे में एक बड़ा अपडेट सामने आया है.
बॉलीवुड हंगामा के सूत्रों के अनुसार, फिल्म की शूटिंग शुरू हो गई थी लेकिन सलमान खान फिल्म्स और आयुष के बीच कुछ मतभेद चल रहे थे, और इसी कारण आयुष ने प्रोजेक्ट को अलविदा कह दिया है. कहा जा रहा है कि आयुष ने शूटिंग शुरू भी कर दी थी. एक दिन के पूरे शूट के बाद एक्टर ने फिल्म छोड़ देने का फैसला किया. यही नहीं, आयुष के के साथ-साथ जहीर इकबाल (Zaheer Iqbal) ने भी फिल्म छोड़ दी है.
ख़बरों की माने तो मेकर्स ने आयुष और जहीर के रिप्लेसमेंट्स की तलाश शुरू कर दी है. मेकर्स ने भाग्यश्री के बेटे अभिमन्यु दसानी और जावेद जाफरी के बेटे मीजान जाफरी को अप्रोच किया है. दोनों के फिल्म छोड़ने के बाद शूटिंग रुक गई है. फिल्म इस साल सलमान खान के बर्थडे के मौके पर 31 दिसंबर को रिलीज होने वाली है. फिल्म में पूजा हेगड़े, राघव जुयाल, शहनाज गिल और तेलुगू एक्टर वेंकटेश दग्गुबाती भी अहम रोल निभाते देखे जायेंगे.
ये भी देखें : Jugjugg Jeeyo Trailer: वरुण, कियारा, अनिल और नीतू की फिल्म का ट्रेलर हुआ रिलीज