Abhishek Bachchan & Aishwarya Rai birthday wish for Aaradhya: ऐश्वर्या राय बच्चन और अभिषेक बच्चन की बेटी आराध्या आज अपना बर्थडे सेलिब्रेट कर रही हैं. 16 नवंबर को आराध्या 12 साल की हो गई हैं. इस खास मौके पर कपल ने खास अंदाज में बेटी को बर्थडे विश किया. अभिषेक बच्चन ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर बेटी आराध्या बच्चन के साथ एक अनदेखी फोटो शेयर की है. फोटो शेयर करते हुए अभिषेक ने कैप्शन में लिखा, 'मेरी लिटिल प्रिंसेस को जन्मदिन की मुबारकबाद। मैं आपको सबसे ज्यादा प्यार करता हूं.'
वहीं ऐश्वर्या राय बच्चन ने अपनी बेटी को बर्थडे विश करते हुए एक थ्रोबैक फोटो शेयर की है. साथ ही एक्ट्रेस ने एक इमोश्नल नोट भी शेयर किया है.
अपने पोस्ट में ऐश्वर्या ने लिखा - 'मैं आपको असीम रूप से, बिना शर्त, हर चीज से ऊपर प्यार करती हूं मेरी डार्लिंग एंजल आराध्या. आप मेरी जिंदगी का पूर्ण प्यार हैं. मैं आपके लिए सांस लेती हूं...मेरी आत्मा. आपके 12वें जन्मदिन की ढेर सारी शुभकामनाएं. गॉड ब्लेस यू. ऐसे रहने के लिए थैंक्यू. मैं आपसे सबसे ज्यादा प्यार करती हूं. आप सबसे बेस्ट हैं.'
ऐश्वर्या राय और अभिषेक बच्चन 20 अप्रैल 2007 को शादी के बंधन में बंधे थे. इसके बाद 2011 में कपल के घर किलकारी गूंजी और बेटी आराध्या का जन्म हुआ.
ये भी देखें : Shah Rukh Khan ने David Beckham के मुंबई छोड़ने से पहले किया पार्टी का आयोजन, वायरल हुआ वीडियो