एक्टर आमिर खान (Aamir Khan) अपनी पहली वाइफ रीना दत्ता (Reena Dutta) से भले ही अलग हो चुके हैं, लेकिन दोनों के बीच रिश्ता आज भी काफी प्यार भरा है. हाल में ही दोनों को एक साथ मुंबई में एक स्टोर से बाहर निकलते देखा गया. इस दौरान ने दोनों एक दूसरे को प्यार से पकड़े पैपराजी को मुस्कुराते हुए पोज भी दिए. फोटो खिंचवाते हुए दोनों काफी खुश नजर आएं.
आमिर ने नीला कुर्ता और जींस पहना हुआ था, वहीं रीना ने बैंगनी रंग का कुर्ता और सफेद पैंट पहना था. पोज देने को बाद दोनों एक ही कार में बैठकर वहां से निकले. ऐसे में दोनों का एक दुसरे के लिए प्यार और सम्मान साफ तौर पर दिखाई दे रहा था.
आमिर और रीना ने 1986 में शादी की. उनका एक बेटा जुनैद और एक बेटी इरा हैं. इसके बाद कपल 2002 में अलग होने का फैसला लिया था और दोनों का डिवोर्स हो गया. बाद में आमिर ने किरण राव से 2005 में शादी कर ली और उनका एक बेटा आजाद राव खान है. बता दें कि आमिर किरण से भी 2021 में अलग हो चुके हैं.
पिछले महीने, आमिर अपनी एक्स- वाइव्स रीमा और किरण के साथ फिल्म मेकर मंसूर खान की 'किताब वन: द स्टोरी ऑफ अल्टीमेट मिथ' के लॉन्च में शामिल हुए थे. कार्यक्रम में उनके बड़े बेटे जुनैद भी मौजूद थे.
आमिर आखिरी बार 'लाल सिंह चड्ढा' में देखा गया था. हालांकि फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई थी.
ये भी देखिए: बॉलीवुड के इन फिल्मों में दिखाई गई है एलियन की कहानी, 'Koi Mil Gaya' के जादू से लेकर 'PK' के रिमोट तक