एक्टर आमिर खान ने अपना एक वायरल फेक वीडियो को लेकर एक्शन लिया है. उन्होंने वीडियो के खिलाफ एफआईआर भी दर्ज कराई है. इस वीडियो में एक्टर को एक विशेष राजनीति दल का समर्थन करते हुए दिखाया गया है. वीडियो के वायरल होने के बाद एक्टर की टीम ने बयान जारी करते हुए बताया कि आमिर ने अपने पूरे करियर में कभी भी किसी राजनीतिक दल का समर्थन नहीं किया है.
अपने बयान में एक्टर ने आगे कहा कि, 'हम हालिया वायरल वीडियो से चिंतित हैं जिसमें आरोप लगाया गया है कि आमिर खान एक विशेष राजनीतिक पार्टी का प्रचार कर रहे हैं. वह स्पष्ट करना चाहेंगे कि यह एक फेक वीडियो है और पूरी तरह से झूठ है. उन्होंने इस मुद्दे से संबंधित विभिन्न अधिकारियों को मामले की सूचना दी है, जिसमें मुंबई पुलिस के साइबर क्राइम सेल में एफआईआर दर्ज करना भी शामिल है.'
बयान में आगे कहा गया है कि, 'हम बताना चाहते हैं कि आमिर खान ने अपने 35 साल के करियर में कभी भी किसी राजनीतिक दल का समर्थन नहीं किया है. उन्होंने पिछले कई चुनावों में चुनाव आयोग के जन जागरूकता अभियानों के माध्यम से जन जागरूकता बढ़ाने का प्रयास किया है. आमिर सभी भारतीयों से आग्रह करना चाहेंगे कि वे बाहर आएं और मतदान करें और हमारी चुनावी प्रक्रिया का सक्रिय हिस्सा बनें.'
बता दें कि, इससे पहले आमिर अपने टीवी शो सत्यमेव जयते में चुनाव के बारे में लोगों को जागरूक करते नजर आ चुके हैं.
बात वर्क फ्रंट की करें तो आमिर जल्द ही अपनी अपकमिंग फिल्म 'सितारे ज़मीन पर' में नज़र आएंगे, जो इस क्रिसमस पर सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी. इस साल की शुरुआत में उनकी बेटी इरा खान ने फिटनेस कोच नुपुर शिखारे से शादी की. उनके बेटे जुनैद खान जल्द ही फिल्मों में डेब्यू करेंगे.
ये भी देखिए: Rupali Ganguly ने सोशल मीडिया ट्रेंड को फॉलो करते हुए पॉपुलर मराठी सॉन्ग 'गुलाबी साड़ी' पर शेयर की रील