Aamir Khan-Kapil Sharma: एक्टर आमिर खान हाल ही में गिप्पी ग्रेवाल (Gippy Grewal) , सोनम बाजवा (Sonam Bajwa), कविता कौशिक (Kavita Kaushik) और गुरप्रीत घुग्गी (Gurpreet Ghuggi) अभिनीत पंजाबी फिल्म 'कैरी ऑन जट्टा 3' (Carry On Jatta 3 ) के ट्रेलर लॉन्च में दिखाई दिए. इस दौरान फेमस कॉमेडियन कपिल शर्मा (Kapil Sharma) के साथ खूब मस्ती की.
एक्टर ने कहा कि कपिल का मैं बहुत बड़ा फैन हूं, लेकिन उन्होंने मुझे बुलाया ही नही. तभी कपिल ने कहा कि आपसे मिलना ही नहीं हो पाता फिर हंसी मजाक की बाते हुईं. इस बीच एक्टर ने कहा कि कपिल तुम मुझे मेरी फिल्म के रिलीज के समय बुलाते हो. मुझे अलग से एंटरटेन करने के लिए बुलाओ तो मैं जरूर आउंगा. इस बीच एक्टर ने ये भी कहा कि कपिल ने अपने मजेदार शो से मेरी राते रंगीन की है.
बता दें कि फिल्म 'कैरी ऑन जट्टा 3' के ट्रेलर लॉन्च में पहुंचे आमिर खान ढोल-नगाड़ों के साथ थिरकते दिखाई दिए. उन्होंने गिप्पी ग्रेवाल के साथ जमकर भांगड़ा किया और उनके स्वागत में मौजूद भागड़ा कलाकारों से साथ भी जमकर नाचते नजर आए.
ये भी देखें: Aamir Khan ने की अपने अगले प्रोजेक्ट के बारे में बात, Kapil Sharma से अपने शो में कब बुला रहे हो?