आमिर खान ने गुरुवार को अपनी मां का जन्मदिन धूमधाम से मनाया.आमिर की'अम्मी' जीनत हुसैन 13 जून को 90 साल की हो गईं. इस खास मौके पर आमिर की बेटी आइरा खान, उनकी एक्स वाइफ किरण राव और रीना दत्ता के अलावा दिग्गज एक्ट्रेस आशा पारेख, जूही चावला और कई करीबी दोस्त और रिश्तेदार पार्टी में मौजूद थे.अब इस पार्टी की कई तस्वीरे सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं.
आमिर ने कथित तौर पर जीनत की जन्मदिन की पार्टी के लिए बेंगलुरु, लखनऊ, मैसूर और अन्य शहरों से मेहमानों को आमंत्रित किया था.
सामने आई तस्वीरों में आमिर खान व्हाट शेरवानी में नजर आ रहे हैं. उनकी मां ने व्हाइट साड़ी कैरी की है. वहीं तस्वीर में उनकी बहनें भी नजर आ रही हैं.
आमिर खान की टीम की ओर से मीडिया को बताया गया कि आमिर खान 13 जून को अपनी मां का जन्मदिन मनाने के लिए अलग-अलग शहरों से 200 से ज्यादा परिवार के सदस्यों और दोस्तों को एक साथ लाए.
आगे टीम ने बताया कि पिछले 1 साल से उनकी मां की तबीयत ठीक नहीं है. अब जब उनकी तबीयत पहले से बेहतर हो गई है, तब सभी एक बड़ा गेट टूगेदर करने के लिए एकजुट दिखे. इस खास दिन का जश्न मनाने के लिए भारत भर से परिवार और दोस्तों को लाया गया.
आमिर खान कमाल के एक्टर होने के साथ ही अच्छे बेटे भी हैं. वो अपनी मां जीनत हुसैन के काफी करीब हैं. एक्टर की मां उनकी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ में एक अहम रोल अदा करती हैं. आमिर खान अपनी फिल्मों के लिए भी उनसे सलाह लेते रहते हैं. जब से एक्टर की मां बीमार हुई हैं वो उनके साथ ही ज्यादा वक्त गुजार रहे हैं और ये भी एक वजह रही उनके काम से ब्रेक लेने की. चेन्नई में मां के इलाज के दौरान आमिर खान भी वहां शिफ्ट हो गए थे.
बता दें, आमिर खान को आखिरी बार फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' में बतौर लीड एक्टर देखा गया था. इसके अलावा एक्टर काजोल के साथ 'सलाम वेंकी' में एक कैमियो रोल करते दिखे. जल्द ही एक्टर 'सितारे जमीन पर' से दर्शील सफारी के साथ पर्दे पर वापसी करेंगे. इन दिनों वो कई फिल्में प्रोड्यूस भी कर रहे हैं. आखिरी बार उन्होंने 'लापता लेडीज' प्रोड्यूस की थी. इसके अलावा वो सनी देओल अभिनीत 'लाहौर 1927' में भी नजर आएंगे.
ये भी देखें: Darshan case: पोस्टमार्टम रिपोर्ट छिपाने के लिए एक्टर ने ऑफर किए 1 करोड़ रुपये, हुआ बड़ा खुलासा