चेन्नई में आए मिचोंग चक्रवात कारण शहर भर में बाढ़ की स्थिति बनी हुई है. इस मूसलाधार बारिश के कारण बॉलीवुड सुपरस्टार आमिर खान (Aamir Khan) फंस गए थे. शहर में जलभराव के कारण आमिर करीब 24 घंटे तक पानी, बिजली और खराब फोन सिग्नल की समस्या से जूझते रहे. लेकिन अब वहां बचाव कार्य में जुटे बचाव दल उन्हें सुरक्षित बचाकर बाहर ले आए है.
हालांकि वहां आमिर के साथ फंसे साउथ एक्टर विष्णु विशाल और ज्वाला गुट्टा भी फंसी थी. लेकिन मौजूद बचाव दल ने उन्हें बाढ़ की स्थिति से निकालने में कामयाब रही. विष्णु अपने एक्स हैंडल पर बचाव की कुछ तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा, 'हम जैसे फंसे हुए लोगों की मदद करने के लिए अग्निशमन एवं बचाव विभाग को धन्यवाद...करापक्कम में बचाव अभियान शुरू हो गया है. ऐसे कठिन समय में टीएन सरकार द्वारा महान कार्य उन सभी प्रशासनिक लोगों को भी धन्यवाद जो लगातार काम कर रहे हैं.'
बता दें, आमिर पिछले कुछ महीनों से चेन्नई में रह रहे हैं, जहां उनकी मां का इलाज चल रहा है. काम की बात करें तो आमिर खान जल्द ही अपनी अगली फिल्म 'सितारे जमीन पर' पर काम शुरू करेंगे.
ये भी देखें : Amitabh Bachchan ने Shweta Bachchan और Abhishek Bachchan को लेकर किया खुलासा, कहा - नहीं दी इसकी परमिशन