Aaliya Siddiqui slams Kangana Ranaut: 'बिग बॉस OTT 2' (Bigg Boss OTT 2) के घर से बाहर हो चुकी नवाजुद्दीन सिद्दीकी (Nawazuddin Siddiqui) की पत्नी आलिया सिद्दीकी (Aaliya Siddiqui) ने कई लोगों पर अपनी भड़ास निकाली है. इसी कड़ी में एक्ट्रेस कंगना रनौत (Kangana Ranaut) पर भी भड़की और नवाजुद्दीन का सपोर्ट करने के लिए खरी खोटी सुनाई.
आलिया ने बॉलीवुड बबल को दिए एक इंटरव्यू में कहा, 'मैं कंगना पर ध्यान नहीं देती क्योंकि उनकी बातों का कोई मतलब ही नहीं है. वो बस हर बात में अपनी नाक घुसाती हैं. वो सिर्फ गलत चीजों में अपनी आवाज उठाने के लिए जानी जाती हैं और सबके बारे में कुछ ना कुछ बोलती रहती हैं.'
दरअसल कंगना रनौत ने नवाजुद्दीन सिद्दीकी को तब सपोर्ट किया था. जब आलिया ने बंगले के गेट के बाहर खड़े एक्टर से बात करते हुए एक वीडियो सोशल मीडिया पर अपलोड किया था.
इस वीडियो को लेकर कंगना ने कहा था कि, 'जब नवाज जैसे बड़े स्टार को उनकी ही पत्नी ऐसे अपमानित कर रही है तो ये सब देखकर मुझे रोना आ रहा था.' वहीं जब नवाज ने आलिया के साथ अपने विवाद को लेकर सोशल मीडिया पर बयान दिया था तो उसपर भी कंगना ने एक इंस्टाग्राम पोस्ट शेयर की थी. जिसपर उन्होंने लिखा था - 'बहुत जरूरत थी सिद्दीकी साहब... खामोशी हमेशा हमें शांति नहीं देती...मुझे खुशी है कि आपने इसे जारी किया.'
बता दें कि नवाजुद्दीन सिद्दीकी हाल ही में कंगना रनौत की फिल्म 'टीकू वेड्स शेरू' में नजर आए हैं. एक्टर की य़े फिल्म लोगों का काफी पसंद भी आ रही है.
ये भी देखें: Satya Prem Ki Katha: सिद्धार्थ ने की पत्नी कियारा की तारीफ, कहा- 'कथा तुम्हारे पास मेरा दिल है'