सुपरस्टार सलमान खान (Salman Khan) आज भी लाखों लड़कियों की दिल की धड़कन हैं. फिलहाल एक्टर अबू धाबी यास आईलैंड में चल रहे आईफा IIFA अवॉर्ड में शिरकत कर रहे हैं. शो के दौरान सलमान को एक विदेशी लड़की ने शादी के लिए प्रपोज कर दिया. जिसके बाद सलमान ने उन्हें बेहद मजाकिया अंदाज में जवाब दिया. सलमान को प्रपोज करने वाली महिला एक हॉलीवुड होस्ट हैं, जिनका नाम एलीना खलफीह है, जो बहुत ही खूबसूरत हैं.
शो के प्री-इवेंट में महिला ने कहा, 'मैं हॉलीवुड से आई हूं, सिर्फ आपसे एक सवाल पूछने के लिए. जब से मैंने आपको देखा है, मैं आपसे प्यार करने लगी हूं.' महिला की बात सुनकर दबंग खान ने कहा, आप शाह रुख खान की बात कर रही हैं ना?' ये सुन महिला ने फिर कहा, नहीं, मैं सलमान खान की बात कर रही हूं। क्या आप मुझसे शादी करेंगे? इसके जवाब में सलमान ने कहा, 'मेरी शादी के दिन जा चुके हैं. आपको 20 साल पहले मिलना चाहिए था.'
ये भी देखिए: Cannes 2023: सारेगामा इंडिया लिमिटेड की फिल्म 'Agra' को मिला 5 मिनट का स्टैंडिंग ओवेशन