'स्टाइल' (Style) फिल्म से फेम पाने वाले बॉलीवुड एक्टर साहिल खान (Sahil Khan) बड़ी मुसीबत में फंस गए हैं. उनके खिलाफ एक महिला को जान से मारने की धमकी देने के आरोप में एफआईआर दर्ज की गई है. मुंबई पुलिस ने कथित रूप से धमकाने और सोशल मीडिया पर पीड़िता के बारे में अपमानजनक पोस्ट लिखने के बारे में ए FIR दर्ज की है.
PTI के मुताबिक, महिला ओशिवारा की रहने वाली है. उसने मुंबई पुलिस में एक्टर के खिलाफ 15 अप्रैल को शिकायत दर्ज करवाई. पुलिस ने बताया कि महिला के मुताबिक, फरवरी 2023 में एक महिला और साहिल खान का शिकायत कर्ता के साथ जिम में पैसों को लेकर झगड़ा हुआ था. शिकायत करने वाली महिला का आरोप है कि साहिल खान ने तब न सिर्फ उसके साथ बदतमीजी की, बल्कि जान से मारने की धमकी भी दी. पुलिस के अनुसार, पीड़ित महिला ने यह भी आरोप लगाया है कि साहिल खान और उनके साथ की एक महिला ने उनके और उसके परिवार के खिलाफ सोशल मीडिया पर अपमानजनक पोस्ट किए. महिला की शिकायत पर साहिल खान के खिलाफ कई धाराओं में केस दर्ज कर लिया गया है.
अधिकारी ने कहा कि साहिल के साथ वाली आरोपी महिला का शिकायतकर्ता के पति के साथ संबंध था और उसने उसके खिलाफ एक पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज कराया था.
बता दें कि साहिल खान ने 'स्टाइल', 'एक्सक्यूज मी', 'अलादीन' और 'रामा: द सेवियर' सहित कई फिल्मों में रोल अदा किया है.
ये भी देखें: फिल्म मेकर Jayantilal Gada और टी-सीरीज के प्रोड्यूसर Vinod Bhanushali के घर और ऑफिस पर Income Tax की रेड