फिल्म हेरिटेज फाउंडेशन (Film Heritage Foundation) ने सोमवार को अनाउंस किया है कि स्क्रीन आइकन देव आनंद (Dev Anand) की 100वीं जयंती का जश्न के मौके पर उनकी कुछ खास फ़िल्में चुनिंदा सिनेमाघरों में दिखाई जाएगी.
फिल्म हेरिटेज फाउंडेशन ने अपने एक्स हैंडल पर देव साहब का एक पोस्टर शेयर करते हुए लिखा, 'बच्चन बैक टू द बिगिनिंग' और 'दिलीप कुमार - हीरो ऑफ हीरोज' की सफलता के बाद, फिल्म हेरिटेज फाउंडेशन सदाबहार स्टार के 100वें जन्मदिन के मौके पर एक और ब्लॉकबस्टर फेस्टिवल - 'देव आनंद @ 100-फॉरएवर यंग' के साथ वापस आ गया है.'
बता दें, 'फॉरएवर यंग' के नाम से 26 सितंबर को देव आनंद 100वीं बर्थ एनिवर्सिरी मनाई जाएगी. जिसमें देव आनंद की 'हम दोनों, 'तेरे घर के सामने', 'सीआईडी' और गाइड जैसी फ़िल्में दिखाई जाएंगी.
यह फिल्म फेस्टिवल 23 और 24 सितंबर को पूरे भारत के 30 शहरों और 55 सिनेमाघरों में आयोजित किया जाएगा. फिल्म निर्माता और पुरालेखपाल शिवेंद्र सिंह डूंगरपुर द्वारा स्थापित एफएचएफ ने शोकेस के लिए दिवगंत एक्टर की चार फिल्मों का कलेक्शन तैयार किया है: सीआईडी (1956), गाइड (1965), ज्वेल थीफ (1967) और जॉनी मेरा नाम (1970).
इन शहरों में दिखाई जाएंगी देव साहब की फिल्में
मुंबई, अहमदाबाद, हैदराबाद, तिरुवनंतपुरम, चेन्नई, बेंगलुरु, लखनऊ, कोलकाता, गुवाहाटी, इंदौर, जयपुर, नागपुर, नई दिल्ली, ग्वालियर, राउरकेला, कोच्चि और मोहाली सहित शहरों के दर्शकों को इन ऐतिहासिक फिल्मों को देखने का अवसर मिलेगा. प्रेस रिलीज में कहा गया है कि देव आनंद को एनएफसीडीसी-एनएफएआई द्वारा बड़े स्क्रीन के लिए 4K रिज़ॉल्यूशन में शुरू किया गया है.
ये भी देखें : Uorfi Javed व्हाइट फ्लोरल ड्रेस में लगी बिंदास, गुनगुनाया ये गाना