डायरेक्टर संजय पिरान सिंह चौहान (Sanjay Piran Singh Chauhan) की विवादित फिल्म '72 हूरें' (72 Hoorain) का ट्रेलर रिलीज हो गया है. फिल्म का ब्लैक एंड व्हाइट ट्रेलर मुंबई ताज होटल धमाकों पर आधारित है. ट्रेलर की शुरुआत ताज होटल मुंबई विस्फोट से होती है. इस हमले को दो आतंकवादियों ने 72 हूरों की लालच में अंजाम दिया है.
फिल्म में दिखाए गए ये आतंकवादी जन्नत के लालच में आत्मघाती हमला करते हैं, जिन्हें उनके आका या मौलवी स्वर्ग के नाम पर हमले के लिए उकसाते हैं. फिल्म में पवन मल्होत्रा ने हाकिम अली की भूमिका निभाई है और आमिर बशीर ने बिलाल अहमद की भूमिका निभाई है.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक फिल्म के ट्रेलर को सेंसर बोर्ड ने सर्टिफिकेट देने से इंकार कर दिया, इसके बावजूद मेकर्स ने चुपके से डिजिटल प्लेटफॉर्म्स पर '72 हूरें' का ट्रेलर रिलीज कर दिया है.
दरअसल, CBFC का कहना है कि ये आपत्तिजनक है जो लोगों की भावनाओं को ठेस पहुंचा सकता है. ऐसे में बोर्ड ने '72 हूरें' के ट्रेलर को सर्टिफिकेट करने से मना कर दिया है. फिल्म को सेंसर बोर्ड से सर्टिफिकेट मिल चुका है, जिसे 6 जून को सिनेमाघरों में रिलीज की जाएगी.
मीडिया रिपोर्टों के अनुसार, फिल्म के मेकर्स में से एक अशोक पंडित ने केंद्रीय सूचना और प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर और सीबीएफसी के अध्यक्ष प्रसून जोशी से भी उनकी फिल्म के ट्रेलर को सुचारू रूप से रिलीज करने की अपील की है.
ये भी देखिए: Shah Rukh Khan की फिल्म 'Jawan' का टीजर इस दिन होगा रिलीज, Atlee कर रहे हैं धमाकेदार प्लानिंग