संजय पूरन सिंह चौहान (Sanjay Puran Singh Chauhan) के निर्देशन में बनी फिल्म '72 हूरें' (72 Hoorain) के विरोध के बाद कानूनी विवाद में फंसती नजर आ रही है.
एएनआई के मुताबिक सैयद अरिफाली महमूदअली नाम के एक शख्स ने मुंबई के गोरेगांव पुलिस स्टेशन में '72 हूरें' के निर्देशक और निर्माता के खिलाफ इस्लाम का अपमान, भेदभाव और जनता के बीच नफरत को बढ़ावा देने की शिकायत दर्ज कराई है.
याचिकाकर्ता का कहना है कि फिल्म के जरिए मुस्लिम समुदाय की छवि खराब की जा रही है. राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता निर्देशक संजय पूरन सिंह चौहान की यह फिल्म आतंकवाद पर आधारित है. 7 जुलाई को रिलीज होने जा रही इस फिल्म की 4 जुलाई को जेएनयू में स्पेशल स्क्रीनिंग रखी है.
ऐसे में इस फिल्म के पोस्टर भी जेएनयू के बाहर दिखें. बता दें, फिल्म को लेकर काफी मतभेद सामने आ चुके हैं. इस फिल्म का ट्रेलर सामने आने के बाद से ही हंगामा मचा हुआ है.
ये भी देखें : सुपरस्टार Vijay की मच अवेटेड फिल्म Leo में शामिल हुए बॉलीवुड के फिल्म निर्माता Anurag Kashyap