फेमस कॉमेडियन कृष्णा अभिषेक (Krushna Abhishek) की उनके मामा फेमस एक्टर गोविंदा (Govinda) से 7 साल से चल रही अनबन आखिरकार खत्म हो गई है. दरअसल ये खुशखबरी खुद कॉष्णा ने इंस्टाग्राम के जरिए दी है.
कृष्णा ने एक वीडियो इंस्टाग्राम पर सेयर किया जिसमें वह एर रिएलिटी शो में गोविंदा के साथ 'छोटे मियां बड़े मियां' गाने पर डांस करते नजर आए हैं. यह एक थ्रोबैक वीडियो हैं. इस वीडियो के कैप्शन में कृष्णा ने लिखा, 'इससे बेहतर वीडियो नहीं हो सकता. स्टेज पर फायर. मामा हमेशा एक प्रेरणा रहे हैं. रियल लाइफ में बड़े मियां छोटे मियां.'
बता दें कि इस वीडियो में दोनों को साथ देखें 7 साल से ज्यादा का समय बीत चुका है. कई बार जब गोविंदा को कपिल शर्मा सो में इंवाइट किया जाता रहा तो उस शो से कृष्णा गायब दिखें. हालांकि दोनों में से अभिषेक ने कई बार अपने मामा गोविंदा के साथ पैचअप करने की इच्छा जताई है.
कुछ महीने पहले कृष्णा ने अपने एक सोशल मीडिया पोस्ट में गोविंदा को टैग किया और लिखा, 'बचपन से ही डांस करना मेरा जुनून रहा है, जब मैं सेट पर अपने मामा गोविंदा के साथ ट्रैवल करता था और उन्हें डांस और एक्टिंग करते हुए देखता था तो मुझे बहुत अच्छा लगता था. और आज सेट पर वही काम करते हुए मुझे बहुत अच्छा लग रहा है.'
ये भी देखें: The Railway Men Teaser: भोपाल गैस हादसे पर आधारित सीरीज का आया दमदार टीजर, नेटफ्लिक्स पर होगी रिलीज