69th Filmfare Award: 2024 में होने वाले 69वें फिल्मफेयर अवॉर्ड को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है. इस अवॉर्ड शो के लिए फिल्मफेयर और गुजरात सरकार के बीच एक एमओयू साइन किया गया. ये समझौता जल्द ही गुजरात में एक सामारोह में किया गया. इस समझौते कार्यक्रम में गुजरात के मुख्यमंत्री श्री भूपेंद्रभाई पटेल और टाइम्स ग्रुप के डायेरक्टर श्री विनीत जैन शामिल हुए. साथ ही एक्टर टाइगर श्रॉफ भी सेलिब्रिटी गेस्ट के तौर पर इस इवेंट का हिस्सा बने. बता दें कि 69वें फिल्मफेयर अवॉर्ड शो की मेजवानी इस बार गुजरात करने वाला है.
इवेंट के दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि पहली बार गुजरात में फिल्मफेयर होना गौरव की बात है. वहीं टाइगर श्रॉफ ने कार्यक्रम में कहा कि गुजरात और फिल्मफेयर से उनका पूराना नाता रहा है क्योंकि उनके दादा जी गुजरात से हैं और उनके पापा जैकी श्रॉफ ने 1990 में फिल्मफेयर अवॉर्ड जीता था. मेमोरेंडम ऑफ अंडरस्टैंडिग कार्यक्रम में और भी कई अन्य गणमान्य हस्तियां भी मौजूद रहीं.
ये भी देखिए: Jawan: क्या आप जानते हैं Shah Rukh Khan के 'बेकरार करके' डांस को किसने किया कोरियोग्राफ?