एक्टर रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) की मचअवेटेड फिल्म 'एनिमल' (Animal) का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. संदीप रेड्डी वांगा की ये फिल्म 1 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है.
वहीं फिल्म रिलीज से कुछ दिन पहले अनिल कपूर ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर कर तहलका मचा दिया है. 'एनिमल' एक्टर ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर बॉबी देओल के साथ एक फोटो शेयर की है, जहां दोनों अपने एब्स फ्लॉन्ट करते हुए दिखाई दे रहे हैं.
अनिल कपूर लिखते हैं कि 'एनिमल' का बाप और 'एनिमल' का दुश्मन एक साथ पोज दे रहे हैं.
सोशल मीडिया पर उनकी ये तस्वीर खूब वायरल हो रही है. पोस्ट पर कमेंट्स की बाढ़ आ गए हैं. फैंस ने लिखा बाप तो बाप होता है. वहीं किसी ने कहा आप तो बड़े स्ट्रॉन्ग लग रहे हैं.
रणबीर कपूर की फिल्म 'एनिमल' में उनके पिता का रोल अनिल कपूर निभा रहे हैं, तो वहीं साथ रश्मिका मंदाना उनकी बीवी के किरदार में दिखाई देंगी. वहीं फिल्म बॉबी देओल फिल्म में विलेन के रोल में होंगे. वहीं फिल्म की एडवांस बुकिंग भी धड़ल्ले से हो रही है.