दिग्गज भारतीय स्टार शबाना आजमी (Shabana Azami) की 50 साल की ऐतिहासिक सिनेमाई यात्रा का जश्न अगले महीने न्यूयॉर्क इंडियन फिल्म फेस्टिवल में मनाया जाएगा. जो भारतीय सबकॉन्टिनेंट की फीचर फिल्मों और डॉक्युमेंट्री का वार्षिक उत्सव है.
एनवाईआईएफएफ का 24वां संस्करण, जिसे नार्थ अमेरिका का सबसे लंबे समय तक चलने वाला और सबसे प्रतिष्ठित भारतीय फिल्म फेस्टिवल माना जाता है. जो 31 मई से 2 जून तक चलेगा. इसमें अमिताभ बच्चन और नसीरुद्दीन शाह सहित सिनेमा के कुछ सबसे बड़े नामों द्वारा स्टारर की नैरेटिव, डॉक्युमेंट्री और शार्ट फिल्में दिखाई जाएंगी.
इस ऐतिहासिक वर्षगांठ के जश्न के दौरान दीपा मेहता द्वारा निर्देशित उनकी 1996 की फिल्म 'फायर' की स्क्रीनिंग शामिल होगी. NYIFF के मुताबिक शाबाना ने कहा, 'मैं शुरुआत से ही न्यूयॉर्क इंडियन फिल्म फेस्टिवल से जुड़ी रही हूं और पिछले कुछ सालों में इसने जो प्रोग्रेस की है, उससे मैं बहुत खुश हूं. मुझे खुशी है कि एनवाईआईएफएफ में मेरा 50वां वर्ष मनाया जा रहा है और मैं इसके लिए एक्साइटेड हूं.'
बता दें कि 73 वर्षीय आज़मी, जो इस साल के एनवाईआईएफएफ में भाग लेंगी. वह अपनी श्याम बेनेगल की फिल्म 'अंकुर' में अपनी बेमिसाल शुरुआत से लेकर अपनी लीडिंग रोल तक की शानदार जर्नी के बारे में बताएंगी. जिन फिल्मों ने उन्हें पांच नेशनल अवार्ड और इंटरनेशनल लेवल पर तरीफ़ें मिलीं.
ये भी देखें : Babil Khan ने एयरपोर्ट पर NGO को दान किए 50 हजार रुपये, वायरल वीडियो देख यूजर्स ने की एक्टर की तारीफ