शाहिद कपूर (Shahid Kapoor) और अमृता राव (Amrita Rao) की फिल्म रोमांटिक फिल्म 'इश्क विश्क' (Ishq Vishk) को रिलीज़ हुए 20 साल हो गए हैं. इस फिल्म से शाहिद ने अपने करियर की शुरुआत की थी. अब इंडस्ट्री में अपने दो दशक पूरे करने के बाद शाहिद ने इंडियन एक्स्प्रेस को दिए इंटरव्यू में कहा, 'कैसे वह दिल्ली से आए, उन्हें इस बात का कोई अंदाजा नहीं था कि अपने सपने को कैसे पूरा किया जाए. पहले वो इंडस्ट्री में डांस से जुड़े और मॉडलिंग कर रहे थे.
उन्होंने बताया कि, 'मैं उस मासूमियत को थामे रहता हूं जिससे मैंने शुरुआत की थी. लेकिन मुझ में काफी कुछ बदल भी गया है.' एक्टर ने आगे कहा, 'हमेशा आगे बढ़ने के लिए एक स्टूडेंट बनकर रहना होगा, क्योंकि आपको जिज्ञासु होना होगा, सीखना होगा और विकसित होना होगा, यही जीवित रहने का एकमात्र तरीका है. आपको खुद से जुड़े रहना है, दिल से जवान रहना है और खुद को ज्यादा गंभीरता से नहीं लेना है. मैंने पिछले कुछ वर्षों में इस विभाग में खुद पर काम किया है. मैंने वास्तव में ऐसा बनने की कोशिश की है.'
बता दें, 'इश्क विश्क' के बाद, शाहिद को 'चॉकलेट बॉय' कहा जाने लगा क्योंकि उन्होंने कई रोमांटिक फिल्में कीं. हालांकि 'इश्क विश्क' के लिए शाहिद ने तीन बार ऑडिशन दिया था लेकिन आखिरी कोशिश में उन्होंने इस फिल्म के लिए डांसिंग में ऑडिशन दिया हो शाहिद का सिलेक्शन हो गया था.
ये भी देखें : The Kerala Story: मामला पहुंचा सुप्रीम कोर्ट, फिल्म को देशभर में बैन करने की उठी मांग