फिल्म 'तनु वेड्स मनु' (Tanu Weds Manu) रोमांटिक कॉमेडी जॉनर की बेहतरीन फिल्मों में से एक है. इस फिल्म ने दर्शकों का न सिर्फ शानदार मनोरंजन किया बल्कि इस फिल्म के दोनों पार्ट ने दर्शकों के दिल को छू लिया. फिल्म के दूसरे पार्ट 'तनु वेड्स मनु रिटर्न्स' को बीते सोमवार, 22 मई को आठ साल पूरे हो गए.
अब एक्ट्रेस कंगना रनौत ने इस फिल्म के तीसरे पार्ट के बारे में बात की है. दरअसल, 'तनु वेड्स मनु रिटर्न्स' के आठ साल पूरे होने पर कंगना ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर सेट से एक थ्रोबैक तस्वीर शेयर की है. तस्वीर के साथ, कंगना ने एक विशेष अनुरोध करते हुए कहा, 'जनता की मांग पर 'तनु वेड्स मनु रिटर्न्स' के आठ साल पूरे होने पर, मैं आनंद एल राय जी से पार्ट 3 बनाने का अनुरोध करती हूं,आप क्या कहते हैं दोस्तों?.'
फिल्म के डायरेक्टर आनंद एल राय ने भी अपने इंस्टाग्राम पर फिल्म के कुछ कॉमेडी पार्ट शेयर किए है. आनंद ने पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, 'पेश है 'तनु वेड्स मनु रिटर्न्स' के कुछ अनदेखे पल, जब हम 8 साल के प्यार, हंसी और उथल-पुथल का जश्न मना रहे हैं!.'
ये भी देखें : Anurag Kashyap की बेटी Aaliyah का वीडियो आया सामने, प्रपोज के बाद इस कारण रोई थीं 3 घंटे लगातार