12th Fail to come out on 20000 screens in China: विधु विनोद चोपड़ा की फिल्म '12th फेल' देश और OTT पर धमाल मचाने के बाद अब विदेश में कामयाबी का परचम लहराने को तैयार है. हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान विक्रांत मैसी ने बताया कि उनकी फिल्म चाइना में 20,000 स्क्रीन पर रिलीज होगी.
विक्रांत ने इंडिया टुडे को दिए इंटरव्यू में कहा, कुछ महीनों से ये बात सब जानते हैं कि 12th फेल अब चीन में भी रिलीज होने जा रही है. वहां हिंदी सिनेमा की बहुत ज्यादा डिमांड है. फिल्म को चीन में करीब 20 हजार स्क्रीन्स पर रिलीज किया जाएगा.
विक्रांत ने ये भी कहा कि वो फिल्म के चीन में रिलीज होने को लेकर बेहद एक्साइटेड हैं.अगर मौका मिला तो वे चीन में जाकर फिल्म को प्रमोट करेंगे.
'12th फेल' 27 अक्टूबर, 2023 को इंडिया में रिलीज हुई थी. सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म को पहले दिन देशभर में केवल 1347 स्क्रीन्स पर ही रिलीज किया गया था. खबरों की मानें तो फिल्म भारत में बड़े पैमाने पर रिलीज नहीं हुई और 20 करोड़ के बजट वाली ये फिल्म घरेलू बाजार में तकरीबन 67 करोड़ कमाने में सफल रही.
फिल्म '12th फेल' IPS ऑफिसर मनोज शर्मा की लाइफ पर लिखी बेस्टसेलर बुक ‘12th फेल’ पर आधारित है. फिल्म में विक्रांत मेसी ने IPS मनोज शर्मा का किरदार निभाया है.
ये भी देखें : Ulajh Teaser: 'गद्दारी की कीमत सिर्फ जान से चुकाई ...',सस्पेंस से भरा है Janhvi Kapoor का किरदार