12th Fail Screening: विक्रांत मैसी (Vikrant Messy) और मेधा शंकर (Medha Shankar) स्टारर '12वीं फेल' की रिलीज से पहले गुरुवार को मुंबई में एक भव्य स्क्रीनिंग आयोजित की गई. जिसमें फिल्म की स्टार कास्ट के साथ, तीन साल बाद वापसी कर रहे डायरेक्टर विधु विनोद चोपड़ा ने भी स्क्रीनिंग में शिरकत की.
'12वीं फेल' कथित तौर पर एक प्रसिद्ध उपन्यास पर आधारित है, जो वास्तविक जीवन के IPS अधिकारी मनोज कुमार शर्मा और श्रद्धा जोशी के जीवन से प्रेरित है.
फिल्म '12th फेल' 27 अक्टूबर को सिनेमाघरों में दस्तक दे चुकी है. बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगन रनौत की फिल्म 'तेजस' के साथ '12th फेल' का बॉक्स ऑफिस क्लैश देखने को मिलेगा.
'3 इडियट्स' फिल्म के निर्माता विधु विनोद चोपड़ा ने '12th फेल' के डायरेक्शन की कमान संभाली है. सच्ची कहानी से प्रेरित '12th फेल' को रिलीज से पहले स्क्रीनिंग के दौरान अच्छा रिस्पॉन्स मिला है.
ये भी देखें : Jio Mami फेस्टिवल से पहले मुंबई पहुंचीं प्रियंका, एयरपोर्ट पर हाथ जोड़ कर किया पैपराजी को नमस्ते