भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री के गाने माने गायक (Bhojpuri Singer) 21 साल के बाबुल बिहारी उर्फ अभिषेक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. बाबुल बिहारी पर 2 साल पहले एक 13 साल की लड़की से रेप का आरोप है. इतना ही नहीं बाबुल बिहारी पर सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक तस्वीरें पोस्ट करने का भी आरोप है. पुलिस ने इस मामले में पीड़िता और उसके परिवार वालों के बयान दर्ज किये थे. पीड़िता ने बताया था कि सिंगर बाबुल बिहारी ने पीड़िता को राजीव नगर के एक होटल में बहला फुसला कर ले गया और उसके साथ रेप किया. उसने पीड़िता की तस्वीरें ली और ऑनलाइन तस्वीरें पोस्ट की. वहीं बच्ची इससे अनजान थी जब उसे तस्वीरों के बारे में पता चला तो उसने पुलिस में शिकायत की. ये मामला दो साल पुराना है. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ बाल यौन अपराध संरक्षण यानी पॉस्को और सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम के तहत एफआईआर दर्ज की है.
बाबुल बिहारी के कई गाने भोजपुरी में सुपरहिट रही हैं उनमें केकर बाप के डर, बंसी के साली सपनवा में आती है जैसे गाने अहम हैं. बाबुल बिहारी की गिरफ्तारी से फिलहाल उनके फैंस हैरान हैं. वो Babul Bihari नाम से ही इंस्टाग्राम अकाउंट चलाते हैं. वह इंस्टा बायो में खुद को भोजपुरी सिंगर और एक्टर बताता है. इसके अलावा उनका खुद का यूट्यूब चैनल भी है.