विराट कोहली और अनुष्का शर्मा के घर फिर किलकारी गूंजी है. अनुष्का शर्मा ने बेटे को जन्म दिया है. 'विरुष्का' ने अपने बेटे का नाम अकाय रखा है. भारतीय बैटिंग स्टार विराट कोहली और अनुष्का शर्मा ने 20 फरवरी, मंगलवार को अपने दूसरे बच्चे के जन्म की घोषणा की है, जिसका नाम अकाय रखा है. अनुष्का ने पोस्ट में लिखा - "अत्यधिक खुशी और पूरे दिल से प्यार के साथ, हम सभी को यह बताते हुए खुशी हो रही है कि 15 फरवरी को, हमने अपने बच्चे अकाय और वामिका के छोटे भाई का इस दुनिया में स्वागत किया है!"