Anushka Sharma-Virat Kohli welcome baby boy Akaay: अनुष्का शर्मा और विराट कोहली दोबारा पैरेंट्स बन गए हैं. एक्ट्रेस ने बेटे को जन्म दिया है. कपल ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर इसकी जानकारी दी. साथ ही कपल ने ये भी बताया कि उन्होंने बेटे का नाम अकाय रखा है. अपनी पोस्ट में बेटे के जन्म पर खुशी जताते हुए कपल ने बताया कि अकाय का जन्म 15 फरवरी को हुआ.
उनकी इस पोस्ट के साथ ही कपल को बधाई देने वालों का तांता लग गया. फैंस से लेकर सेलेब्स तक सब उनकी पोस्ट पर कपल को बधाइयां दे रहे हैं.
अनुष्का ने अपने पोस्ट में लिखा, 'बहुत खुशी और हमारे दिलों में ढेर सारे प्यार के साथ, हम यह जानकारी आप सभी को दे रहे हैं कि 15 फरवरी को हमने बेबी ब्वॉय अकाय और वामिका के छोटे भाई का दुनिया में स्वागत किया. आपकी दुआओं की आकांक्षा रखते हैं. हम निवेदन करते हैं कि इस समय हमारी प्राइवेसी का सम्मान करें.'
कपल ने 2017 में इटली में एक निजी समारोह में शादी की थी. 2021 में उनकी बेटी वामिका का जन्म हुआ था.
ये भी देखें : Yami Gautam ने दिया प्रधानमंत्री Narendra Modi को धन्यवाद, कहा - आपकी उम्मीदों पर खरा उतरेंगे