तमिल फिल्म सुपरस्टार अजित कुमार (Ajith Kumar) को चेन्नई के अपोलो अस्पताल में भर्ती कराया गया है. ये खबर आते ही उनके फैंस चिंतित हो गए हैं. वहीं यह भी दावा किया गया था एक्टर की ब्रेन सर्जरी हुई है. हालांकि, अब अजीत कुमार के मैनेजर ने हेल्थ अपडेट दिया है.
बताया जा रहा है कि एक्टर को रूटीन हेल्थ चेकअप के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. उन्होंने ब्रेन ट्यूमर और ब्रेन सर्जरी की खबरों का भी खंडन किया है और इसे झूठा बताया है. अजीत कुमार के मैनेजर सुरेश चंद्रा ने कहा कि उनके कान के नीचे की नसों में सूजन है. जिसकी वजह से उन्हें अस्पताल लाया गया.
हालांकि अब सुपरस्टार बिल्कुल ठीक है. एक्टर को एक दो दिन में डिस्चार्ज कर दिया जाएगा. अजित इन दिनों मगिज थिरुमेनी के निर्देशन में बन रही अपनी आगामी फिल्म 'विदा मुयार्ची' की शूटिंग कर रहे हैं. उम्मीद है कि अस्पताल से छुट्टी मिलने के बाद वह सेट पर वापसी करेंगे.
ये भी देखें - Salman Khan के साथ सेल्फ़ी लेने की कोशिश कर रहा था फैन, भाईजान ने फटकार लगाते हुए वीडियो करवाया डिलीट