इन दिनों ऐश्वर्या राय बच्चन (Aishwarya Rai Bachchan) 'पोन्नियिन सेलवन 2' (Ponniyin Selvan 2) के प्रमोशन में बिजी हैं. ऐसे में बीतें मंगलवार को एक्ट्रेस अपनी कास्ट टीम के साथ मुंबई में थी और इस दौरान उन्होंने अपनी ब्लॉकबस्टर फिल्म 'हम दिल दे चुके सनम' (Hum Dil De Chuke Sanam) के बारें में बात की.
जब उन्होंने इस फिल्म नंदनी की भूमिका निभाई थी और अब 24 साल के बाद फिर उन्हें नंदनी की भूमिका निभाने का मौका मिला. जिसपर एक्ट्रेस ने कहा, 'यह मेरे लिए को-इंसीडेंस है, 'हम दिल दे चुके सनम' की नंदिनी भी बहुत यादगार है. वह लोगों के दिलों में रहती हैं और मैं बहुत शुक्रगुजार हूं कि मुझे फिर भी नंदिनी का किरदार निभाने का मौका मिला.'
ऐश्वर्या राय ने आगे कहा, 'नंदनी जितना दर्शकों के लिए ख़ास है उतनी मेरी भी है. उस समय मुझे संजय भंसाली जी ने मौका दिया था. आज मेरे गुरु मणिरत्नम जी के लिए नंदिनी की भूमिका निभाने अवसर दिया.यह मेरे लिए किसी वरदान से कम नहीं है कि मैं पर्दे पर एक ऐसी सशक्त महिला का किरदार निभा रही हूं, जो बहुतों के जीवन को छूती है। यह विश्वास है और मैं बहुत-बहुत आभारी हूं.'
ये भी देखें : Aishwarya Rai Bachchan ने बेटी Aaradhya Bachchan पर चल रहे कोर्ट केस पर दिया रिएक्शन