उत्तराखंड (Uttarakhand) की राजनीति में सियासी पारा इन दिनों काफी चढ़ा हुआ है. इसी कड़ी में राज्य के पूर्व सीएम हरीश रावत (Harish Rawat) हर गुजरते दिन के साथ बीजेपी पर अपने हमले तेज कर रहे हैं. शनिवार को न्यूज़ एजेंसी ANI से बातचीत में रावत ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि पांच साल में डबल इंजन की सरकार का सिर्फ शोर ही सुनाई दिया. महंगाई को लेकर भी रावत बीजेपी को घेरते हुए नजर आए, उन्होंने कहा कि कोई ऐसा घर नहीं है जो महंगाई से त्रस्त ना हो.
ये भी पढ़ें । UP Elections: डिप्टी CM केशव प्रसाद मौर्य का विरोध, ग्रामीणों ने बंद किए दरवाजे
रावत ने सत्तारुढ़ दल पर कांग्रेस के कामों का क्रेडिट लेने का भी आरोप लगाया. हरक सिंह रावत (Harak Singh Rawat) की कांग्रेस में एंट्री के सवाल पर वो बोले कि उनकी वापसी का फैसला पार्टी ने लिया है और वो इस निर्णय का सम्मान करते हैं. सीएम के सवाल पर उन्होंने कहा कि फिलहाल पार्टी आलाकमान ने उन्हें राज्य में चुनावी कैंपेन को लीड करने का जिम्मा सौंपा हैं और वो उसी में व्यस्त हैं.