Akhilesh Yadav replies to PM Modi & Amit Shah: यूपी के इत्र कारोबारी पीयूष जैन (Piyush Jain) के घरों और ठिकानों से करीबन 200 करोड़ रुपए कैश बरामद होने पर पीएम मोदी से लेकर अमित शाह तक ने सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) को निशाने पर लिया. इसपर पलटवार करते हुए अखिलेश यादव ने कहा है कि - "देखना अंत में ये पैसा भाजपा का ही निकलेगा."
कन्नौज में समाजवादी पार्टी की रैली में बदलाव का नारा देते हुए अखिलेश यादव ने एबीपी न्यूज से कहा कि - "जो छापा पड़ा है, जो पैसा निकला है...अंत में देखिएगा कि यह पैसा बीजेपी का ही निकलेगा." अखिलेश ने पूछा- "बीजेपी बताए कि नोटबंदी के बावजूद उसके पास से इतना पैसा कहां से मिला और किन बैंकों ने पैसा देने का काम किया.''
इससे पहले अमित शाह (Amit Shah) ने हरदोई की चुनावी रैली में कहा कि, "कुछ दिन पहले आयकर विभाग ने छापा मारा तो भाई अखिलेश के पेट के अंदर मरोड़ होने लगा, कहने लगे कि राजनीतिक द्वेष के कारण छापा मारा गया है और आज उन्हें जवाब सूझ नहीं रहा है." अमित शाह ने आगे कहा- ‘समाजवादी पार्टी की ABCD ही उल्टी है. A मतलब है अपराध और आतंक, B से मतलब है भाई-भतीजावाद, C से मतलब है करप्शन और D से मतलब है दंगा.’’
अमित शाह (Amit Shah) के इस बयान पर पलटवार करते हुए अखिलेश यादव ने ट्वीट कर कहा- " हाथरस, लखीमपुर, गोरखपुर, आगरा कांड जैसे अन्य कांडों की वजह से अब तो भाजपा के समर्थक भी भाजपा के ख़िलाफ़ खड़े होकर कह रहे हैं ABCD… मतलब
A = अब
B = भाजपा
C = छोड़
D = दी
ये भी पढ़ें| UP Election 22: पीयूष जैन के नाम पर BJP-SP में बयानबाजी तेज