उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री पद के दो बड़े दावेदारों यानी CM योगी आदित्यनाथ और सपा चीफ अखिलेश यादव ने अपने-अपने नामांकन दाखिल कर लिए हैं. सीएम योगी गोरखपुर शहर से मैदान में हैं तो पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव करहल सीट से चुनाव लड़ रहे हैं. ऐसे में हर कोई जानना चाहेगी कि इनके पास कितनी संपत्ति है. दोनों ने हलफनामे में अपनी संपत्ति और क्रिमिनल केस की जानकारी दी है.
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की संपत्ति में पिछले चार साल में करीब 59 लाख रुपए की बढ़ोतरी हुई है. MLC चुने जाने के समय योगी आदित्यनाथ की संपत्ति 95.98 लाख रुपए थी, जो अब बढ़कर 1 करोड़ 54 लाख, 94 हजार 54 रुपए हो गई है.
चुनाव से जुड़े LIVE अपडेट के लिए CLICK करें
वहीं, अखिलेश यादव 2012 से 2017 तक मुख्यमंत्री रहे थे. 2012 में अखिलेश ने विधान परिषद का चुनाव लड़ा था. तब उनकी संपत्ति 8.84 करोड़ रुपये थी. उसके बाद 2019 में उन्होंने आजमगढ़ सीट से लोकसभा चुनाव लड़ा. उस समय उन्होंने अपनी संपत्ति 37.78 करोड़ रुपये बताई थी. यानी, 7 साल में उनकी संपत्ति 327 प्रतिशत से ज्यादा बढ़ी.
योगी पर एक भी केस नहीं
2017 में 3 आपराधिक केस
CM रहते उनके सारे केस खत्म हो गए
अखिलेश पर 3 केस
2019 तक एक भी क्रिमिनल केस नहीं
2022 में अखिलेश पर 3 क्रिमिनल केस दर्ज
बता दें अखिलेश यादव ने अपने पिता मुलायम सिंह यादव को करीब 2.13 करोड़ का कर्ज दिया है. अखिलेश यादव ने खुद को किसान बताया है, आय का मुख्य साधन वेतन, किराया और खेती है.