यूपी(Uttar Pradesh) में प्रचंड बहुमत मिलने के बाद योगी आदित्यनाथ (yogi adityanath) एक बार फिर से सीएम पद संभालेंगे. यूपी में इस बार 3 डिप्टी सीएम बनाए जा सकते हैं. योगी सरकार में करीब 4 दर्जन मंत्रियों को शपथ दिलाई जा सकती है. जानकारी के मुताबिक मंत्रिमंडल (Cabinet )का गठन 2024 को ध्यान में रखकर किया जाएगा. योगी सरकार की नई कैबिनेट में महिला, दलित और ओबीसी चेहरों को ज्यादा जगह देने पर जोर होगा.
संभावित नामों की लिस्ट में डिप्टी केशव प्रसाद मौर्य (keshav Prasad Maurya) का नाम भी शामिल है. सिराथू सीट से हार के बावजूद उनको योगी सरकार में अहम जिम्मदारी मिल सकती है. मौर्य के अलावा दिनेश शर्मा (Dinesh Sharma), यूपी बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह(Swatantra Dev Singh), ब्रजेश पाठक, सूर्यप्रताप शाही, श्रीकांत शर्मा को जगह मिल सकती है. जाटव कोटे से बेबी रानी मौर्य को योगी कैबिनेट में नया चेहरा हो सकती हैं. वहीं, ठाकुर कोटे से दयाशंकर सिंह और कुंवर ब्रजेश सिंह, अदिति सिंह को कैबिनेट में जगह मिल सकती है. गुर्जर जाति से तेजपाल नागर और जाट जाति से लक्ष्मी नारायण को जगह मिल सकती है.
दलित कोटे से दिनेश खटीक को योगी सरकार में जगह मिल सकती है. योगी आदित्यनाथ होली के बाद मुख्यमंत्री पद की शपथ ले सकते हैं.