उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के सीएम फेस को लेकर लंबे समय से अटकलें लगाई जा रही हैं. कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने यूपी में कांग्रेस के सीएम फेस को लेकर पूछे गए सवाल पर दिलचस्प जवाब दिया। यूथ मेनिफेस्टो जारी करने के दौरान जब पत्रकारों ने प्रिंयका गांधी से सीएम फेस को लेकर सवाल किया, यूपी में कांग्रेस पार्टी से आपको किसी और का चेहरा दिख रहा है?...तो आप ही चेहरा हैं? इसके जवाब में प्रियंका ने चुटकी लेते हुए कहा,"अब तो दिख रहा है न मेरा चेहरा." ऐसे में सवाल उठता है कि क्या प्रियंका गांधी यूपी विधानसभा चुनाव लड़ेंगी। इस पर अभी सस्पेंस बना हुआ है।
यूपी विधानसभा चुनाव मे सीएम योगी आदित्यनाथ गोरखपुर सदर से चुनाव लड़ रहे हैं। वहीं अखिलेश यादव मैनपुरी के करहल से चुनाव लड़ने जा रहे हैं। ऐसे में अगर आने वाले समय में प्रियंका भी विधानसभा चुनाव में ताल ठोके तो इस पर कोई हैरानी वाली बात नहीं होगी. आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश की पार्टी प्रभारी प्रियंका गांधी ने इस बार यूपी विधानसभा चुनाव में 40 प्रतिशत टिकट महिलाओं को दिए जाने का ऐलान किया है. शुक्रवार को यूपी में कांग्रेस की सरकार बनने पर 20 लाख युवाओं को सरकारी नौकरी देने का वादा करते हुए प्रियंका ने यह भी माना कि यदि प्रदेश में किसी एक पार्टी को बहुमत नहीं मिलता है तो उनकी पार्टी गठबंधन सरकार में शामिल होने के तैयार है.