UP Nikay Chunav 2023: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के 760 नगर निकायों के चुनाव का रिजल्ट (election results) आज यानी शनिवार को आ जाएंगे. इसके लिए सुबह 8 बजे से वोटों की गिनती (vote count) शुरू हो जाएगी. UP के 75 जिलों के 353 केंद्रों पर करीब 35 हजार कर्मचारी मतगणना (vote counting) करेंगे. केंद्र में मोबाइल फोन और अन्य उपकरण लेकर जाने की इजाजत नहीं होगी.
ये भी पढ़ें : Karnataka Election: भ्रष्टाचार के मुद्दे से शुरू हुआ प्रचार, जहरीला सांप और फिर बजंरग बली तक कैस पहुंचा..
मतगणना स्थल पर सुरक्षा व्यवस्था के इंतजाम किए गए हैं. सुरक्षा में किसी तरह की चूक न हो, इसको लेकर पीएसी पुलिस और अतिरिक्त सुरक्षा बल को तैनात किया गया है. आपको बता दें, उत्तर प्रदेश के 760 नगर निकायों में 4 मई और 11 मई को दो चरणों में चुनाव की प्रक्रिया हुई थी.
जानकारी के मुताबिक- यूपी में 199 नगरपालिका परिषद और 544 नगर पंचायतों में बैलेट पेपर से चुनावी प्रक्रिया को पूरा कराया गया है. इसकी मतगणना के लिए मतगणना कर्मियों को पर्याप्त प्रशिक्षण दिया गया है. नगर निगम के ईवीएम वोटों की गिनती का काम शुरु होने के बाद ही नगरपालिका परिषद और नगर पंचायतों के मतों की गणना होगी. प्रशासनिक स्तर पर मतगणना के दिन प्रत्याशियों के अलावा किसी भी राजनीतिक पार्टी के कार्यकर्ताओं को मतगणना केंद्र पर जाने की इजाजत नहीं होगी.