उत्तर प्रदेश में पहली बार विधानसभा चुनाव लड़ रहे समाजवादी पार्टी (सपा) अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) के लिए वोट की अपील करने के लिए सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव (Mulayam Singh Yadav) करीब तीन साल बाद चुनावी मैदान में उतरे. अखिलेश यादव के पिता और पार्टी संस्थापक मुलायम सिंह यादव (Mulayam yadav) ने गुरुवार को मैनपुरी की करहल विधानसभा सीट (Karhal) से वोट की अपील की और किसानों, नौजवानों एवं व्यापारियों को देश के विकास के लिए मजबूत स्तंभ करार दिया.
उन्होंने कहा कि भीड़ देखकर मेरी जिम्मेदारी बढ़ गई है. मैं विश्वास दिलाता हूं, आपको निराश नहीं करेंगे. मुलायम सिंह यादव ने अपील करते हुए कहा कि मेरी भावना का मान रखना और करहल से अखिलेश यादव को भारी मतों से जिताना.
मुलायम सिंह ने कहा कि गरीबी और बेरोजगारी बढ़ी है,. जनता परेशान है. गरीबी है, बेरोजगारी है. किसानों के सामने आय की समस्या है. उन्होंने कहा कि सपा की नीतियां स्पष्ट हैं. किसानों के लिए खाद और बीज का इंतजाम किया जाएगा. सिंचाई के साधन उपलब्ध कराए जाएंगे. पैदावार बढ़ेगी तो किसानों की हालत सुधरेगी. नौजवानों को नौकरी मिलेगी.
ये भी पढ़ें: Punjab Elections 2022: गुरु गोविंद सिंह बिहार के थे, उन्हें भी निकालोगे? चन्नी पर पीएम मोदी का पलटवार