Mamata Banerjee in Lucknow: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी UP विधानसभा चुनाव में अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) के समर्थन में लखनऊ पहुंचीं हैं. यहां उन्होंने सपा प्रमुख अखिलेश यादव के साथ प्रेस कॉफ्रेंस किया. ममता बनर्जी ने कहा कि अखिलेश यादव की पार्टी UP में 300 से ज्यादा सीटें जीतेगी. BJP हिंदुस्तान के लिए खतरा है.
ममता बनर्जी ने कहा कि हाथरस, उन्नाव की घटनाओं और कोविड 19 के दौरान गंगा में फेंके गए शवों के लिए जिम्मेदार लोगों को इतिहास कभी माफ नहीं करेगा. उन्होंने कहा कि योगी जी, जब ये बातें हो रही थीं तब आप कहां थे? योगी जी को उत्तर प्रदेश की जनता से माफी मांगनी चाहिए. सीएम ममता ने लोगों से अपील की है कि लोग एकजुट होकर सपा को वोट करें और बीजेपी को हराएं.
यह भी पढ़ें: Assembly election: UP में BJP का घोषणापत्र जारी, देखिए जनता से क्या-क्या किए वादे
वहीं समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने कहा कि BJP ने अपनी पूरी ताकत पश्चिम बंगाल में लगा दी थी, लेकिन वे ममता दीदी को हरा नहीं पाए. अखिलेश ने कहा कि ममता दीदी कोलकाता से लखनऊ आई हैं, लेकिन बीजेपी के लोग खराब मौसम बताकर दिल्ली से यूपी नहीं आ सके. इस बार भाजपा का झूठ का जहाज उत्तर प्रदेश में नहीं उतर पाएगा.