UP Elections 2022: योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) के गर्मी शांत करने वाले बयान पर भी अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने पलटवार किया है. वह बोले कि आप मुख्यमंत्री से क्या उम्मीद कर सकते हैं. मुख्यमंत्री की ये भाषा मैं पहली बार नहीं सुन रहा हूं. इलेक्शन कमिशन इस बात को देखे. गर्मी का सवाल है तो अगर गर्मी खत्म हो जाएगी तो हम लोग मर जाएंगे अगर गर्म खून नहीं बहेगा तो हम जिंदा कैसे रहेंगे. जब से गठबंधन के लोगों को समर्थन मिला है तब से इनके (बीजेपी) तोते उड़ गए हैं.
बता दें कि योगी आदित्यनाथ ने अपनी चुनावी रैली के दौरान कहा था कि चुनाव की घोषणा के बाद जो अपने बिलों से निकल आए हैं, 10 मार्च के बाद 24 घंटे में इनकी गर्मी शांत हो जाएगी.
ये भी पढ़ें| UP Election: भूसा भर देंगे से गर्मी उतारने तक.... नेताओं के बयान से बढ़ा सियासी तापमान
इसके अलावा यूपी के मुखिया ने अखिलेश-जयंत की जोड़ी पर भी सवाल दागे. सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा, "ये जो दो लड़कों की जोड़ी आई है... ये दो लड़कों की जोड़ी 2017 में भी बनी थी और 2014 में भी बनी थी. 2017 में राज्य की जनता ने एक दिल्ली में रहने वाले और एक लखनऊ में रहने वाले दोनों जोड़ी को कहा था कि तुम इस लायक हो ही नहीं. इस दौरान योगी ने 2013 के मुजफ्फरनगर दंगों में पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की संलिप्तता का भी आरोप लगाया.