यूपी चुनाव के तीसरे चरण में पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव ( Akhilesh Yadav ) पर शिकायत दर्ज हुई है. अखिलेश के खिलाफ ये शिकायत इटावा के सैफई में मतदान केंद्र ( Polling Booth in Saifai ) के मुख्य और बाहरी द्वार के बीच में मीडिया को बाइट देने के संबंध में दर्ज की गई है.
जिले में मतदान के मद्देनजर धारा 144 लागू थी और इन सबके बीच मीडिया की मौजूदगी में अखिलेश को बाइट देने का उनका कदम भारी पड़ा. उनपर आचार संहिता उल्लंघन के मामले शिकायत दर्ज हो गई. यूपी में रविवार को 59 सीटों पर तीसरे चरण के लिए वोट डाले गए.
ये भी पढ़ें: UP Elections 2022: PM मोदी का SP पर वार, कहा - गुजरात में 'साइकिल' पर ही आतंकियों ने रखा था बम