अहमदाबाद सीरियल बम ब्लास्ट का मुद्दा अब यूपी चुनाव में भी गूंज रहा है. शनिवार को केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर (Anurag Thakur) ने इसको लेकर प्रेस कॉन्फ्रेंस में अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) और समाजवादी पार्टी (SP) पर जमकर निशाना साधते हुए अखिलेश पर आतंक को बढ़ावा देने का आरोप मढ़ दिया.
केंद्रीय मंत्री ने प्रेस कांफ्रेंस के दौरान कहा कि अखिलेश ने ठाना है, आतंकियों को बचाना है. अनुराग ठाकुर ने कहा कि जब भी आतंकवाद की बात आती है तो भाजपा जीरो टॉलरेंस रखती है. जबकि समाजवादी पार्टी सहयोगवाद का रुख रखती है. उन्होंने आरोप लगाया कि अहमदाबाद ब्लास्ट के दोषियों के तार सीधे सपा नेताओं से जुड़े हैं. कोर्ट के आदेश के बाद भी सपा नेता और पार्टी की तरफ से कोई बयान नहीं आया है.
केंद्रीय मंत्री ने दावा किया कि अहमदाबाद ब्लास्ट के तार सपा से जुड़े हुए हैं और आतंकियों में शामिल मोहम्मद सैफ के पिता सपा नेता हैं. क्या अखिलेश ने उन्हें बिरयानी पर बुलाया था? केंद्रीय मंत्री ने सपा पर निशाना साधते हुए कहा कि सपा ने आजमगढ़ को आतंकियों का गढ़ बना दिया है. उन्हें STF और पुलिस पर भरोसा नहीं है. तुष्टिकरण की राजनीति के कारण सपा सरकार में आतंकियों को संरक्षण मिलता है.
ये भी पढ़ें: UP Elections 2022: तीसरे चरण की वोटिंग से पहले उत्तर प्रदेश में नाइट कर्फ्यू हुआ खत्म