यूपी विधानसभा चुनाव(UP Assembly Elecyions) के लिए बीजेपी ने अभी तक किसी भी मुस्लिम(Muslim) को टिकट नहीं दिया है. इसे लेकर लगातार बीजेपी पर सवाल उठ रहे हैं. सूबे के सीएम योगी आदित्यनाथ(Yogi Adiyanath) से जब एक टीवी इंटरव्यू में ये सवाल पूछा गया, तो उन्होंने जवाब में कहा,"समाजवादी पार्टी ठेका ले ले, हर सीट पर टिकट दे दे, कौन रोक रहा है उनको। चुनाव की केमेस्ट्री विश्वास पर आधारित होती है, लोगों के आवेदन पर आधारित होती है, जीत और हार के समीकरण पर निर्धारित होती है. यह मेरे कहने या मेरे देने से नहीं होता है."
दरअसल यूपी में योगी सरकार पर मुसलमानों के साथ भेदभाव के आरोप लगते रहते हैं. टीवी इंटरव्यू में इसी सवाल पर योगी ने आगे कहा कि उनकी सरकार ने मजहब के आधार पर कभी भेदभाव नहीं किया. जो फायदे हिंदुओं को मिल रहे हैं वही मुसलमानों को भी दिए जा रहे हैं. अगर हिंदुओं की बेटियां सुरक्षित हुई हैं तो मुस्लिम बेटियां भी सुरक्षित हैं.
योगी ने दावा किया कि यूपी की आबादी में मुसलमानों की हिस्सेदारी 19 फीसदी है, लेकिन वे कई योजनाओं में 35 फीसदी लाभ ले रहे हैं. इसके बाद भी कहेंगे कि अन्याय हमारे साथ हो रहा है। इससे बड़ा झूठ क्या होगा. उन्होंने कहा कि मुस्लिम महिलाओं को तीन तलाक से मुक्ति बीजेपी सरकार ने दिलाई है।'' साल 2017 में भी बीजेपी ने एक भी मुस्लिम उम्मीदवार को टिकट नहीं दिया
सीएम योगी ने शुक्रवार को कहा समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव को जिन्ना का उपासक बताया. उन्होंने कहा कि हम सरदार पटेल के पुजारी और उनको पाकिस्तान प्यारा है. आपको बता दें कि यूपी में 10 फरवरी से सात चरणों में मतदान होना है और वोटो को गिनती 10 मार्च को होगी.