उत्तर प्रदेश में जैसे-जैसे विधानसभा चुनाव की ताऱीख नजदीक आ रहा है, वैसे- वैसे सियासी सरगर्मियां बढ़ती जा रही है. यूपी के चुनावी मैदान में अब शिवसेना ने भी अपने उम्मीदवार उतारने का फैसला किया है. शिवसेना सांसद एवं पार्टी प्रवक्ता संजय राउत ने ऐलान किया है कि उत्तर प्रदेश में शिवसेना 50- 100 सीटों पर चुनाव लड़ेगी. हालांकि समाजवादी पार्टी के साथ गठबंधन को लेकर चल रही अटकलों पर विराम लगाते हुए, उन्होंने साफ किया कि पार्टी अकेले ही उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में उतरेगी.
संजय राउत ने बुधवार को दावा किया कि उत्तर प्रदेश में राजनीतिक बदलाव होने वाला है, और इसकी शुरुआत राज्य के एक मंत्री और अन्य बीजेपी विधायकों के हाल में पार्टी छोड़ने से हो गई है.
ये भी पढ़ें: ‘डबल डोज’ फॉर्मूले पर चलेंगे अखिलेश, सहयोगियों को देंगे 70-80 सीटें !
बता दें कि उत्तर प्रदेश में 403 सदस्यीय विधानसभा के लिए अगले 2 महीने में 7 चरण में चुनाव होने वाले हैं.