यूपी विधानसभा चुनाव(UP Assembly Elections 2022) के लिए समाजवादी पार्टी(Samajwadi Party) ने गुरुवार को एक और लिस्ट जारी की. इस लिस्ट में 56 उम्मीदवारों का ऐलान किया गया है. सपा ने हाल ही में बीजेपी से आए दारा सिंह चौहान (Dara Singh Chauhan) को घोसी से पार्टी का उम्मीदवार घोषित किया है. सपा ने दूसरी पार्टियों से आए कई नेताओं को इस लिस्ट में टिकट दिया है. पार्टी ने बीजेपी छोड़ने वाले रमाकांत यादव को फुलपुर पवई से और बीएसपी से आए रामअचल राजभर को अकबरपुर से अपना प्रत्याशी घोषित किया है. सपा के पिछली बार जीते विधायकों को दोबारा टिकट दिया गया है.
सपा ने इस लिस्ट में रामगोविंद चौधरी, हरिशंकर तिवारी के बेटे विनय तिवारी, रमाकांत यादव जैसे कद्दावर नेताओं को भी टिकट दिया है. विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष रामगोविंद चौधरी को बलिया की बांसडीह सीट से टिकट दिया गया है. सपा ने एक्ट्रेस काजल निषाद को कैंपियरगंज से अपना प्रत्याशी बनाया है. गुरुवार को जारी की गई लिस्ट में दस मुस्लिम और इतने ही यादवों का नाम है. इससे पहले बुधवार को सपा ने 39 प्रत्याशियों की सूची जारी की थी. आपको बता दें यूपी में 10 फरवरी से सात चरणों में चुनाव होने वाले है. वोटों की गिनती 10 मार्च को होगी.