यूपी चुनाव में अक्सर पाकिस्तान के संस्थापक मोहम्मद अली जिन्ना (Mohammad Ali Jinnah) का जिक्र होता है...लेकिन अब केन्द्रीय रक्षा मंत्री और BJP के वरिष्ठ नेता राजनाथ सिंह (Rajnath Singh) ने इस पर सवाल उठाया है...उन्होंने कहा है कि चुनाव में किसान की बात होनी चाहिए...गन्ने की बात होनी चाहिए न की जिन्ना का.
राजनाथ सिंह ने ये बातें गाजियाबाद के मोदीनगर में चुनाव प्रचार के दौरान कही...राजनाथ ने गुरुवार को मोदीनगर, ग्रेटर नोएडा और जौनपुर में मैराथन प्रचार अभियान किया... उन्होंने कहा कि मैं नहीं जानता कि हर चुनाव में क्यों जिन्ना का जिक्र होता है.
राजनाथ ने कहा कि हमें जाति के आधार पर वोट नहीं चाहिए, हमको धर्म और मजहब के आधार पर भी वोट स्वीकार नहीं है. हमें यदि वोट स्वीकार है तो इंसान और इंसानियत के आधार पर. हिन्दुस्तान और हिंदुस्तानियत के आधार पर हमें वोट स्वीकार होगा.
राजनाथ का ये बयान 26 जनवरी को अमित शाह और जाट नेताओं के साथ हुई अहम बैठक के बाद आया है. बता दें कि पश्चिम उत्तर प्रदेश में पहले चरण में यानि 10 फरवरी को ही वोट डाले जाने हैं. जिसे लेकर बीजेपी के तमाम दिग्गज पश्चिम उत्तर प्रदेश में प्रचार के लिए उतर चुके हैं.