यूपी चुनाव(UP Assembly Elections 2022) के बाद क्या एक बार फिर से यूपी के लड़के साथ दिखेंगे? बुधवार को चौथे चरण के मतदान के बीच कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) ने कुछ ऐसे ही संकेत दिए हैं. समाजवादी पार्टी को समर्थन करने के सवाल पर प्रियंका ने एक टीवी इंटरव्यू के दौरान कहा कि चुनाव बाद जो स्थिति बनेगी उसी के हिसाब से देखा जाएगा. फिलहाल सभी ऑप्शन्स खुले हैं.
आजतक की खबर के मुताबिक कांग्रेस यूपी प्रभारी प्रियंका ने कहा कि अगर सभी विपक्षी पार्टियां मिलकर चुनाव लड़ती तो फायदा होता. मैं तो चाहती थी लेकिन मेरे चाहने से कुछ नहीं होता. उन्होंने आगे कहा कि यूपी में कांग्रेस पार्टी 400 सीटों पर हमारे उम्मीदवार लड़ रहे हैं. इससे हमारा संगठन मजबूत होगा.
प्रियंका के अलावा पूर्व केंद्रीय मंत्री और कांग्रेस के सीनियर नेता सलमान खुर्खीद ने भी सपा के साथ चुनाव बाद गठबंधन के संकेत दिए हैं. उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के साथ कांग्रेस के बहुत अच्छे संबंध नहीं है. क्योंकि हमारे बीच गहरे वैचारिक मतभेद है. लेकिन हम यूपी में बीजेपी को सत्ता से बाहर करना पसंद करेंगे. क्योंकि वो बेहद भयावह है.
वहीं प्रियंका ने साफ कहा कि पार्टी भविष्य में उन्हें जो भी जिम्मेदारी देगी, वे निभाएंगी. लेकिन वे यूपी नहीं छोड़ेंगी. उन्होंने कहा कि मैंने इस बात के लिए मजबूर किया है कि चुनाव में जमीन से जुड़े मुद्दे ही उठें, लेकिन बीजेपी या दूसरे लोग जनता के मुद्दे नहीं उठा रहे हैं.
ये भी पढ़ें-5 राज्यों चुनाव की खबरों के लिए यहां क्लिक करें