UP Elections 2022: यूपी चुनाव के संग्राम के बीच एडिटरजी ने ओपिनियन पोल पर चर्चा की. ABP न्यूज-C वोटर के ओपिनियन पोल पर यशवंत देशमुख के साथ एडिटरजी से विक्रम चंद्रा और रोहित विश्वकर्मा ने गहरी बातचीत की.
ABP न्यूज-C वोटर के ओपिनियन पोल में बीजेपी गठबंधन को 223-235 सीटें, एसपी गठबंधन को 145-157 सीटें, बीएसपी को 8-16 सीटें और कांग्रेस को 3-7 सीटें मिलने का अनुमान जताया गया है.
इस शो में, इन्हीं पहलुओं पर बात हुई. इसके साथ ही, राज्य के पोल ऑफ पोल्स पर भी अच्छी चर्चा हुई. पोल ऑफ पोल्स में बीजेपी + को सीटों का अनुमान 220-237, एसपी + को 147-160, बीएसपी को 8-13 जबकि कांग्रेस को 5-10 सीटों का अनुमान जताया गया है.
इस पूरी बातचीत में जिन मुद्दों पर रोशनी डाली गई, उनमें दिसंबर से फरवरी तक यूपी की राजनीति में हुआ बदलाव अहम है. साथ ही, दलित वोटर की पसंद, स्वामी प्रसाद मौर्य की विदाई से बीजेपी को हुए नुकसान और कांग्रेस के संभावित प्रदर्शन पर भी बात शामिल है.
देखें- Asaduddin Owaisi पर बोले सुब्रमण्यन स्वामी- 'वह राष्ट्रवादी नहीं, मगर देशभक्त हैं'