उत्तर प्रदेश(Uttar Pradesh) में 10 फरवरी को पश्चिमी यूपी की कई सीटों पर वोट डाले जाएंगे. पश्चिमी यूपी की महत्ता को समझते हुए गृह मंत्री अमित शाह(Amit Shah) ने बुधवार को जाट नेताओं के साथ अहम बैठक की. इस बैठक में 100 जाट नेताओं को बुलाया गया था. मीडिया रिपोट्स के मुताबिक अमित शाह ने जाट नेताओं ने भावुक अपील करते हुए कहा," साल 2014 में आपने सरकार बनाई . 2017 में बहुत डराया, धमकाया और हड़काया, मेरी जगह कोई और होता तो रो देता . लेकिन आपने कहा हम आपको वोट देंगे और प्रचंड बहुमत से सरकार बना दी. 2019 में भी यही किया"
जानकारी के मुताबिक इस बैठक में हर वो शख्स मौजूद थे जिनकी जाट समाज में सक्रियता है या जिनका बाकी किसानों पर प्रभाव है. पश्चिमी यूपी में एक तरफ सपा-आरएलडी का गठबंधन है तो दूसरी तरफ बीजेपी. दोनों अपने अपने तरीके से जाटों का दिल जीतने की बात कह रहे हैं.आपको बता दें कि साल 2017 के विधानसभा चुनाव में भी अमित शाह ने जाटों के साथ बैठक की थी। इस बैठक में अमित शाह ने सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव पर भी हमला बोला। उन्होंने कहा कि आप बताओ कि अखिलेश कि सरकार लाओगे क्या ? झगड़ा करना है तों मेरे साथ कर लो बाहर के व्यक्ति को क्यों लाते हो.
आरएलडी के नेता जयंत चौधरी पर चुटकी लेते हुए शाह ने कहा कि हम भी जयंत को चाहते थे लेकिन उसने गलत घर चुन लिया है. अगली बार आप उससे बात कर लेना.