यूपी विधानसभा चुनाव (Uttar Pradesh Assembly Elections) के लिए चुनाव प्रचार में समाजवादी पार्टी ने पूरी ताकत झोंक दी है. सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) रविवार को आगरा में एक रैली को संबोधित किया. उन्होंने जनसभा को संबोधित करते हुए वायदा किया कि यदि यूपी में समाजवादी पार्टी की सरकार बनेगी तो वो यहां आलू प्रोसेसिंग यूनिट लगवाएंगे. इसी के साथ उन्होंने कहा कि अगर जरूरत पड़ेगी तो वो यहां वोदका प्लांट का भी लगवाएंगे.
अखिलेश यादव ने कहा,"अब हम दूसरे प्रोफेसर पकड़ रहे हैं. ये एग्रीकल्चर वाले प्रोफेसर हैं. और अगर एग्रीकल्चर वाले प्रोफेसर को विधायक बनाओ, आलू के प्रोसेसिंग यूनिट लगाना हों, चाहे हमें वोदका का प्लांट लगाना पड़े तो हम इसे लगाने का काम करेंगे. बताओ आलू से वोदका शराब बन सकती है कि नहीं. भाई हम इनसे पूछ लें, हमारी पढ़ाई तो हम भूल गए."
उन्होंने आगे कहा कि मुझे जानकारी मिली है कि बीजेपी के सत्ता में आने के बाद बाजार में वोदका की मांग बढ़ गयी है. मैं आपको भरोसा देता हूं कि हम क्षेत्र में आलू के चिप्स और अन्य स्नैक्स बनाने के लिए खाद्य प्रसंस्करण उद्योग लगाने के लिए 100-200 करोड़ रुपये की सब्सिडी देंगे. यह क्षेत्र अपनी आलू की फसल के लिए प्रसिद्ध है लेकिन सरकार से समर्थन की कमी के कारण उपज बर्बाद हो जाती है. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि उनकी सरकार बनने पर वो पुलिस भर्ती में युवाओं को उम्र सीमा में छूट देंगे.