यूपी विधानसभा चुनाव (UP Elections 2022) के पहले चरण में 11 जिलों की 58 सीटों पर मतदाताओं ने भारी उत्साह दिख रहा है. सुबह से ही पोलिंग बूथों के बाहर लंबी कतार नजर आ रही है. चुनाव आयोग (Election Commission) के मुताबिक सुबह 9 बजे तक 8 फीसदी मतदान हुआ है.उधर कुछ जगहों से गड़बड़ी की शिकायतें भी आईं.
मुजफ्फरनगर के इस्लामिया इंटर कॉलेज में ईवीएम खराब होने के चलते एक घंटे देर से वोटिंग शुरू हुई. वहीं शामली के डीएम ने बताया कि कई जगहों पर EVM मशीन की शिकायतें आ रही हैं तो उन्हें बदल दिया गया है.इस बीच समाजवादी पार्टी ने वोटिंग में कई जगहों पर गड़बड़ी के आरोप लगाए हैं. पार्टी ने ट्वीट किया कि शामली जिले की कैराना-8 विधानसभा के ग्राम डुंडुखेड़ा में गरीब वर्ग के मतदाताओं को डरा धमका कर, वोट की लाइनों से हटा कर वापस भेजा जा रहा है.
सपा ने मेरठ में भी अधिकारियों पर वोटिंग न शुरू कराने का आरोप लगाया. सपा ने लिखा,"मेरठ की किठौर-46 विधानसभा सीट पर लंबी कतार लग चुकी है लेकिन अधिकारी मतदान शुरू नहीं करा रहे हैं. सपा ने आरोप लगाया कि आगरा में पुलिस प्रशासन पोलिंग एजेंटों को बूथ के अंदर जाने से रोक रहा है.