UP Elections 2022 : उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) विधानसभा चुनाव (Assembly Election) के लिए 5वें चरण का मतदान रविवार 27 फरवरी को संपन्न हुआ. इस चरण में 12 जिलों की 61 विधानसभा सीटों पर वोट डाल गए. चुनाव आयोग के मुताबिक प्रदेश में शाम पांच बजे तक करीब 53.93 फीसदी मतदान किया गया. वहीं, इस दौरान शाम 5 बजे तक सबसे अधिक 59.64 प्रतिशत मतदान चित्रकूट जिले में दर्ज किया गया, इसके बाद अयोध्या में 58.01 प्रतिशत और श्रावस्ती में 57.24 प्रतिशत मतदान हुआ. सबसे कम मतदान प्रतापगढ़ में 50.25 फीसदी, जबकि अमेठी जिले में 52.77 प्रतिशत मतदान हुआ.
उधर, यूपी में मतदान के दौरान कई जगहों पर छिटपुट हिंसा की खबरें सामने आईं. प्रयागराज के करेली इलाके में पोलिंग बूथ के पास बम धमाके में एक युवक की मौत हो गई है. घटना पर मौजूद लोगों ने बताया कि साइकिल की हैंडल पर झोला टांग रखा था. झोले में कई देसी बम रखे हुए थे.