कन्नौज में अपनी एक चुनावी सभा के दौरान पूर्व सीएम अखिलेश यादव पुलिस वालों पर बरस पड़े. मंच के पास खड़ी भीड़ को हटाने की कोशिश कर रही पुलिस पर अखिलेश यादव ने तंज कसते हुए कहा कि ये सब बीजेपी के इशारे पर किया जा रहा है. इस दौरान अखिलेश यादव ने निशाना साधते हुए कहा कि तुमसे बदतमीज कोई नहीं हो सकता है. अखिलेश बुधवार को कन्नौज के तिरवा में एक जनसभा को संबोधित करने पहुंचे थे, जब ये वाकया हुआ.
समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने आगे कहा, 'समाजवादी पार्टी और उसके गठबंधन ने यूपी विधानसभा चुनाव के पहले और दूसरे चरण में शतक बनाया है. कन्नौज का समर्थन मिला तो बीजेपी इतना पीछे छूट जाएगी कि सातवें चरण तक उनके बूथों पर भूतों के अलावा कोई न जाए.'
उन्होंने आगे कहा, 'हम आपको सचेत कर रहे हैं, बाहरी लोग अफवाह फैला सकते हैं. मैंने सुना है कि कन्नौज में बहुत कम लोग वर्दी छोड़कर आए हैं. इस डबल इंजन सरकार ने भ्रष्टाचार और अन्याय को दोगुना कर दिया है. वे (बीजेपी) लखीमपुर में अपने बुलडोजर क्यों नहीं चला रहे हैं?' बता दें उत्तर प्रदेश में 20 फरवरी को तीसरे चरण का मतदान होना है.
ये भी पढ़ें:Punjab Election: पंजाब में 'भईया' पर छिड़ी जंग, CM चन्नी और प्रियंका गांधी को विपक्ष ने घेरा