UP Election: कांग्रेस ने रविवार को झांसी में 'लड़की हूं लड़ सकती हूं’ मैराथन (Congress's marathon) का आयोजन किया, जिसमें बेटूी हूं की गूंज उठी और हजारों की भीड़ जुटी. कांग्रेस की अस मैराथन में 10 हजार से ज्यादा लड़कियों ने हिस्सा लिया. कांग्रेस ने खुद इस आयोजन के वीडियो और फोटो ट्विटर पर शेयर कर सरकार पर हमला बोला है.
कांग्रेस ट्वीट किया कि झांसी में बेटियों के रूप में उमड़ा ये जनसैलाब सीधे लखनऊ में बैठी अहंकारी भाजपाई हुकूमत की नींद उड़ाएगा. इस मैराथन के जरिए यूपी की बेटियां अपनी ताकत दिखा रही है, जिनकी आवाज को ये सरकार बंद नहीं कर सकती. एक और ट्वीट में लिखा कि भाजपा सरकार समझ ले- बेटियां अब बोल उठी हैं, कांग्रेस बेटियों को हौसला देकर सशक्त बनाएगी, बेटियों को सुरक्षा और अधिकार दिलाएगी.
हालांकि, ओमिक्रॉन और कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच प्रदेश में लगातार हो रही रैलियों और आयोजन पर सवाल खड़े हो रहे हैं. इससे पहले शनिवार को भी लखनऊ के इकाना स्टेडियम में सीएम योगी ने भी हजारों की भीड़ को संबोधित किया, छात्रों को टैबलेट और स्मार्टफोन बांटे. लेकिन चाहे कांग्रेस की मैराथन हो या सीएम योगी का स्टेडियम में संबोधन...कोरोना के खतरे के बीच नियमों की धज्जियां उड रही हैं.
ये भी पढ़ें: Bihar के मुजफ्फरपुर में एक नूडल्स फैक्टरी में फटा बॉयलर... 6 की मौत, कई घायल