UP Election: खराब मौसम के चलते पीएम मोदी (PM Modi) की यूपी के बिजनौर में रैली कैंसल होने को लेकर विपक्ष ने हमला बोला है. सपा के साथी और राष्ट्रीय लोकदल (RLD) के नेता जयंत चौधरी (jayant chaudhary) ने कहा कि 'बिजनौर में धूप खिल रही है लेकिन भाजपा का मौसम खराब है'
उन्होंने कहा कि बीजेपी ने पहले बिजनौर में बेहतर बिजली और विकास का वादा किया था, और पीएम वहां जाते तो लोग सवाल पूछते. इसलिए अचानक बीजेपी के लिए मौसम खराब हो गया.
वहीं बिजनौर ना पहुंच सके पीएम मोदी ने रैली को वर्चुअली सम्बोधित करते हुए जयंत चौधरी और अखिलेश यादव पर निशाना साधा.
उन्होंने कहा कि जो लोग चौधरी चरण सिंह की विरासत के नाम पर आपको बरगलाने की कोशिश कर रहे हैं, उनसे पूछिएगा कि जब उनकी सरकार थी तो आपके गांव में कितनी बिजली देते थे? पीएम बोले प्रदेश को अंधेरे में रखा ताकि आपराध बढ़े, हमने बिजली दी ताकि विकास बढ़े.
चुनाव से जुड़ी खबरों के लिए क्लिक करें